₹2500 तक के जूते-चप्पल और कपड़े होंगे सस्ते, अब GST के सिर्फ 2 स्लैब! (2025)

फोटोवीडियोशहर चुनेंई- पेपर

साइन इन

₹2500 तक के जूते-चप्पल और कपड़े होंगे सस्ते, अब GST के सिर्फ 2 स्लैब! (6)

Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़GST council meeting updates fm nirmala sitharaman chairs meeting know what announced and cheaper

जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक के फैसलों का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन इससे जुड़ी खबरें बाहर आने लगी हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आम लोगों की जेब से जुड़े कई अहम ऐलान किए गए। आइए सिलसिलेवार जानते हैं कि क्या फैसले हुए हैं।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 3 Sep 2025 09:23 PM

₹2500 तक के जूते-चप्पल और कपड़े होंगे सस्ते, अब GST के सिर्फ 2 स्लैब! (7)

Share

₹2500 तक के जूते-चप्पल और कपड़े होंगे सस्ते, अब GST के सिर्फ 2 स्लैब! (8)₹2500 तक के जूते-चप्पल और कपड़े होंगे सस्ते, अब GST के सिर्फ 2 स्लैब! (9)Follow Us on

₹2500 तक के जूते-चप्पल और कपड़े होंगे सस्ते, अब GST के सिर्फ 2 स्लैब! (10)

GST Council Meeting: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक के नतीजे सोर्स के जरिए बाहर आ रहे हैं। अलग-अलग मीडिया सोर्स बता रहे हैं कि इस बैठक में आम लोगों की जेब से जुड़े कई अहम ऐलान किए गए। इसके साथ ही जीएसटी काउंसिल ने प्रस्तावित दो-स्तरीय 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत स्लैब को मंजूरी दे दी है। वहीं, 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत स्लैब हटा दिए गए हैं। हालांकि, बैठक के नतीजे की आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।

जूते और परिधान होंगे सस्ते

पीटीआई सूत्र के मुताबिक जीएसटी काउंसिल ने बुधवार को 2,500 रुपये तक की कीमत वाले फुटवियर एवं परिधानों को पांच प्रतिशत टैक्स के स्लैब में रखने का निर्णय लिया। अभी तक केवल 1,000 रुपये तक की कीमत वाले जूते-चप्पल एवं परिधान पर ही पांच प्रतिशत की दर से जीएसटी लगता था जबकि इससे अधिक कीमत वाले उत्पादों पर 12 प्रतिशत कर लगाया जाता था। जीएसटी से संबंधित मामलों में निर्णय लेने वाले सर्वोच्च निकाय जीएसटी परिषद में लिए गए इस फैसले के बाद 2,500 रुपये तक के फुटवियर और परिधान अब सस्ते हो जाएंगे।

  • मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक काउंसिल बैठक में 12 और 28 प्रतिशत वाले कर स्लैब को खत्म करने का भी निर्णय लिया गया है। इन दोनों श्रेणियों के अधिकांश उत्पादों को क्रमशः पांच और 18 प्रतिशत के स्लैब में स्थानांतरित किया जाएगा। इस कदम से उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर राहत मिलने के साथ ही परिधान एवं फुटवियर उद्योग को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है।
  • जीएसटी काउंसिल ने छोटे व्यवसायों को राहत देने के लिए कई सुधारों को मंजूरी दे दी है, जिसमें गैर-जोखिम वाले व्यवसायों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को तीन दिन तक कम करना, पूर्व-भरे रिटर्न के प्रस्ताव पर काम करना शामिल है। इसके अलावा कपड़ा, रसायन, उर्वरक और फार्मा क्षेत्र जैसे क्षेत्रों के लिए सात दिन में रिफंड देना शामिल है।
  • इस बीच, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि प्रस्तावित जीएसटी सुधारों से केंद्र शासित प्रदेश के राजस्व में 10 से 12 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है। इससे वित्तीय संकट और बढ़ सकता है क्योंकि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद राज्य का राजस्व कम हो गया है।
  • विपक्ष शासित राज्यों ने मांग की है कि जीएसटी पुनर्गठन के कार्यान्वयन के बाद सभी राज्यों को होने वाले राजस्व नुकसान की भरपाई की जाए। ये राज्य हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल थे।
  • झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि अगर केंद्र का जीएसटी सुधार प्रस्ताव लागू होता है, तो उनके राज्य को 2,000 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान होगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर केंद्र हमें होने वाले नुकसान की भरपाई करने के लिए सहमत हो जाता है, तो उन्हें इस एजेंडे को मंजूरी देने में कोई दिक्कत नहीं है।
  • बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों ने भी हिस्सा लिया।
GST Council Meeting

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा,a> Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

₹2500 तक के जूते-चप्पल और कपड़े होंगे सस्ते, अब GST के सिर्फ 2 स्लैब! (2025)

References

Top Articles
Latest Posts
Recommended Articles
Article information

Author: Domingo Moore

Last Updated:

Views: 5536

Rating: 4.2 / 5 (73 voted)

Reviews: 80% of readers found this page helpful

Author information

Name: Domingo Moore

Birthday: 1997-05-20

Address: 6485 Kohler Route, Antonioton, VT 77375-0299

Phone: +3213869077934

Job: Sales Analyst

Hobby: Kayaking, Roller skating, Cabaret, Rugby, Homebrewing, Creative writing, amateur radio

Introduction: My name is Domingo Moore, I am a attractive, gorgeous, funny, jolly, spotless, nice, fantastic person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.